सटीक और सही खबर हर बार

By Prabhasakshi

पेरेंटिंग टिप्स

6 महीने का हो गया है बेबी तो उसे दें ये सेमी-सॉलिड फूड्स

»

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने 6 से 12 महीने के बच्चे को क्या खिला सकती हैं -

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

आप अपने बच्चे को वेजीटेबल प्यूरी बना कर दे सकते हैं। कद्दू, लौकी, आलू आदि सब्जियों को उबालकर कर और मैश करके आप बच्चे को दे सकते हैं। सब्जियों में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शिशु के विकास के लिए जरूरी हैं।

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

बींस में भरपूर मात्रा में आयरन और प्रोटीन होता है। इसके लिए राजमा और छोले जैसे बीन्स को उबाल लें। अब इसे ठंडा करने के बाद मैश करके बच्चे को खिलाएं। दाल में भरपूर मात्रा में आयरन प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके लिए दाल को अच्छी तरह पकाकर बच्चे को खिलाएं।

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

आप अपने बच्चे को फलों की प्यूरी बनाकर भी खिला सकती हैं। आप केला, सेब, संतरा, पपीता आदि फलों की प्यूरी बनाकर बच्चे को खिला सकती हैं। फलों में भरपूर मात्रा में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो शिशु की सेहत के लिए जरूरी हैं।

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

आप बच्चे को घर पर बना सेरेलेक भी खिला सकती हैं। इसके लिए चावल, मूंग की दाल, अरहर की दाल और उड़द की दाल और बादाम को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। इसके बाद सभी सामग्री को रोस्ट करके मिक्सी में अच्छी तरह बारीक पीस लें। अब इस सेरेलक पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आपको जब भी बच्चों को सेरेलक देना हो तो दो चम्मच सेरेलक पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्स कर लें। अब एक कप गर्म पानी में सेरेलेक का पेस्ट डालकर 3 से 4 मिनट तक पकाएं। आप बच्चे को ब्रेकफास्ट लंच में सेरेलेक खिला सकती हैं।

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

अब बच्चे को खिचड़ी या दलिया भी दे सकती हैं। यह पचाने में भी आसान होती है और इससे शिशु को प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट दोनों मिलता है। आप अपने बच्चे को मूंग दाल की खिचड़ी, दलिया और खीर दे सकती हैं। ध्यान देकर बच्चे के आहार में नमक या चीनी का इस्तेमाल ना करें।

सटीक और सही खबर हर बार

PIC CREDIT: UNSPLASH

अगर आप अपने बच्चे को ड्राई फ्रूट्स देना चाहती हैं तो खजूर और मखाने व अन्य ड्राई फ्रूट्स दे सकती हैं। इसके लिए ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी में अच्छी तरह पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप जब भी बच्चे को कोई प्यूरी दें तो उसमें ड्राई फ्रूट्स का पाउडर मिला सकती हैं।

सटीक और सही खबर हर बार

अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें

PIC CREDIT: UNSPLASH