By Prabhasakshi
Pic Credit: Unsplash
आज हम आपको कोहनियों का कालापन दूर करने की कुछ टिप्स देंगे-
Pic Credit: Unsplash
नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जो त्वचा की रंगत को निखरता है। कोहनी का कालापन दूर करने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस लकर इसमें थोड़ा शहद मिलाएं और अपनी कोहनी पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और बाद में साफ पानी से धो लें।
Pic Credit: Unsplash
जैतून का तेल त्वचा की नमी को बरकरार रखकर उसे मुलायम बनता है। अगर काली कोहनियों से परेशान हैं तो जैतून के तेल में चीनी मिलाकर लगाएं। इसके लिए एक चम्मच जैतून के तेल में चीनी मिलकर कोहनी पर लगाएं और स्क्रब करें। इसे 15-20 मिनट के लिए सूखने दें और बाद में पानी से साफ कर लें।
Pic Credit: Unsplash
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन टोन को लाइट करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। कोहनी का कालापन दूर करने के लिए दही में सफेद सिरका मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और बाद में साफ पानी से धो लें।
Pic Credit: Unsplash
बेसन लगाने से चेहरे की रंगत निखरती है तो वहीं, हल्दी भी एक नेचुरल ब्राइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। कोहनी से कालापन हटाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा दूध या पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इसे कोहनी पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।
Pic Credit: Unsplash
कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आलू का रस लगाएं। इसके लिए एक कच्चा आलू लें और इसे कद्दूकस कर लें। अब इसे निचोड़कर इसका रस निकाल लें। आलू के रस को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। एक बार सूख जाने पर साफ पानी से धो लें।
अन्य ब्यूटी टिप्स के लिए हमसे जुड़ें
Pic Credit: Unsplash