By Prabhasakshi
»
आइए जानते हैं कि अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-Pic Credit: Unsplash
बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए जरूरी है कि आप अपनी आदतों पर भी ध्यान दें। आपको यह समझना होगा कि आप जो भी करते हैं उसका असर आपके बच्चे पर भी पड़ता है। घर पर बच्चे अपने पेरेंट्स से अच्छी-बुरी आदतें सीखते हैं। इसलिए हमेशा सोचें कि आपके व्यवहार और आदतों से आपका बच्चा किस तरह प्रभावित होगा। Pic Credit: Unsplash
हर पेरेंट्स अपने बच्चों से प्यार करते हैं। लेकिन कई बार ज्यादा लाड-प्यार भी बच्चे के बिगड़ने की वजह बन सकता है। अगर आप अपने बच्चे की हर जिद्द को प्यार के नाम पर पूरा करते रहेंगे या उस पर कोई रोक-टोक नहीं लगाएंगे तो इससे वह बिगड़ सकता है। Pic Credit: Unsplash
आजकल वर्किंग पेरेंट्स के लिए घर और काम दोनों को संभालना मुश्किल होता है। कई बार काम के प्रेशर के चलते हम बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। लेकिन कभी भी अपने काम को अपने और अपने बच्चे के बीच न आने दें। बच्चों को पेरेंट्स के समय और प्यार की सबसे ज़्यादा जरूरत होती है। Pic Credit: Unsplash
अपने बच्चे की जरूरतों को समझने की कोशिश करें। पेरेंटिंग का कोई सेट रूल नहीं होता है। आपको बच्चे की जरूरतों को समझते हुए पेरेंटिंग के अलग अलग तरीके अपनाने चाहिए। हो सकता है कि जो तरीका आपके बड़े बच्चे के लिए काम करे वह छोटे बच्चे के लिए काम न करे। Pic Credit: Unsplash
अगर आप बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं तो कम उम्र से ही उसके लिए रूल्स सेट करें। आपको बच्चे को स्पष्ट रूप से बताना होगा कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। इसके साथ ही बच्चे को यह भी बताएं कि गलती करने पर उसे क्या सजा मिलेगी। बच्चे को मारे-पीटे नहीं लेकिन उसके मन में थोड़ा डर जरूर होना चाहिए। Pic Credit: Unsplash
आप हर बार अपने बच्चे की परेशानियों को दूर के लिए उसके साथ नहीं हो सकते हैं। इसलिए उसे कुछ परेशानियों का सामना अकेले ही करने दें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा। अगर आप बच्चे को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे तो इससे वह हर बात का विद्रोह करने लगेगा। Pic Credit: Unsplash
बच्चों की अच्छी परवरिश करना कोई एक दिन का काम नहीं है। आप एक ही दिन में बच्चे को सारी अच्छी आदतें नहीं सिखा सकते हैं। बच्चे को अनुशासन और अच्छी आदतें सिखाने के लिए आपको अपने बच्चे के साथ हर दिन मेहनत करनी पड़ेगी। Pic Credit: Unsplash
गलती करने पर बच्चे को सजा देना स्वाभाविक है। लेकिन कई पेरेंट्स की आदत होती है कि वे बच्चों पर छोटी-छोटी बातों पर चिल्लाते हैं या हाथ उठाते हैं। लेकिन यह तरीका बिल्कुल गलत है। मारने-पीटने से बच्चे के बच्चे के दिमाग पर बुरा असर हो सकता है। इससे बच्चा आपसे डरने लगेगा और दूर हो जाएगा। बेहतर होगा कि आप उसे प्यार से समझाएं। Pic Credit: Unsplash