By Prabhasakshi
»
आज हम आपको मोती धारण करने के लाभ और असली मोती पहचानने का तरीका बताने जा रहे हैं-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म कर्क लग्न या राशि में हुआ हो उन्हें मोती धारण करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। जिन लोगों की चंद्र की राशि कर्क और गुरु की राशि मीन राशि हो उन्हें भी मोती पहनने से लाभ होता है।
मोती धारण करने से जातक पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है। इससे जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। जो लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं उनके लिए सफेद मोती पहनना बहुत शुभ होता है।
जिन लोगों को गुस्सा ज्यादा आता है उनके लिए भी मोती पहनना बहुत शुभ माना जाता है। मोती धारण करने से मन स्थिर रहता है और क्रोध भी कम आता है।
यदि परिवार में कोई न कोई सदस्य बीमार रहता है तो मोती धारण करना चाहिए। मोती धारण करने से नकारात्मकता दूर होती है और मन में सकारात्मक विचार आते हैं।
मोती धारण करने से मन में होने वाली बेचैनी दूर होती है और जीवन से सुखमय बीतता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग संतान सुख प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें भी मोती धारण करना चाहिए। ध्यान रखें कि ऐसा मोती धारण करें जिसके मध्य भाग में आसमानी रंग का अर्थ चंद्र का नजर आता हो।
कैसे करें असली मोती की पहचान- मोती असली है या नहीं इसकी पहचान करने के लिए मोती को चावल के दानों पर रगड़ें। यदि मोती असली है तो चावल के दानों पर रगड़ने से मोती की चमक बढ़ जाती है। वहीं, यदि मोती नकली है तो इससे मोती की चमक कम हो जाएगी।