सटीक और सही खबर हर बार

राशिफल

जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 10 से 12 सितंबर

BY PRABHASAKSHI

सटीक और सही खबर हर बार

मेष (Aries) राशिफल

* 10 तारीख को आपके रिश्ते लोगों से सुधरेंगे। * 11 तारीख को वैवाहिक जीवन में नवीनता आ सकती है। * 12 तारीख को अपमान जनक परिस्थितियां बनेगी।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

वृषभ (Taurus) राशिफल

* 10 तारीख को शुभ और मंगलदायक समाचार प्राप्त होंगे, मूल्यवान वस्तुएं नित प्रयोग के लिए और उपहार के लिए खरीदेंगे। * 11 तारीख को शुभ कार्यों के लिए अथवा आयोजनों में आप शामिल होंगे, लोग सराहना करेंगे। * 12 तारीख को अच्छा दिन है, परिवार के साथ मौज मस्ती करेगे और साथ ही अतिथियों का स्वागत भी।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

मिथुन (Gemini) राशिफल

* 10 को अपने में कुछ परिवर्तन लाने की सोच सकते हैं। * 11 तारीख को अच्छी उपलब्धियां होंगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। * व्यवहार अच्छा रखें। 12 तारीख को निर्धारित लक्ष्य पर अड़िग हो कर चलते रहें। बुजुर्गों से आशीर्वाद लें।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

* 10 तारीख को परिवार तथा सहकर्मियों से वैमनस्य छोड़कर काम करें, सफल होंगे। * 11 तारीख को नए पुराने मित्रों के साथ मिलन होगा, जो लाभकारी, मनोरंजन, उत्साहवर्धक रहेगा। * 12 तारीख को जटिल विषयों पर आपकी राय से अधिकाधिक सहमत और संतुष्ट होंगे। आज किए गए प्रयास उज्ज्वल भविष्य में आपकी सहायता करेंगे।

Pic Credit: Pixabay

कर्क (Cancer) राशिफल

सटीक और सही खबर हर बार

सिंह (Leo) राशिफल

* 10 तारीख को धन की अच्छी प्राप्ति होगी। * 11 तारीख को उपलब्ध संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रयोग करते हुए आमदमी में वृद्धि करेंगे और भविष्य के लिए सुनिश्चित भी करेंगे। * 12 तारीख को दुखदायक कलह योग है। जिसके फलस्वरूप सर्वत्र वातावरण कटु और विवादपूर्ण रहेगा।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

कन्या (Virgo) राशिफल

* 10 तारीख को धीमी गति से प्रगति करेंगे। आय व्यय में संतुलन रखेंगे। * 11 तारीख को यात्रा आर्थिक दृष्टि से लाभकारी रहेगी। * 12 तारीख को अकेले निर्णय लेने की बजाय सब मिलकर एक ही निर्णय लें, पंचपरमेश्वर का निर्णय लाभ और यश देगा।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

वृश्चिक (Scorpio) राशिफल

* 10 तारीख को कुछ रूकावटें सामने आएगी विशेषकरर उन विद्यार्थियों के जो कोरोना काल में पिछड़ गए हैं। * 11 तारीख को पारिवारिक जीवन की गलतफहमियों को ज्यादा बढ़ने न दें। * 12 तारीख को लगभग सभी रूकावटें दूर हो जाएगीं और सुनहरा भविष्य आपके सामने होगा। उत्साह के साथ कर्तव्य पथ पर डटे रहें, सफलता मिलेगी।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

धनु (Sagittarius) राशिफल

* 10 तारीख को धैर्य आपका सबसे बड़ा मित्र सिद्ध होगा जो विशेष समस्याओं को सुलझाने में सहायक होगा। * 11 तारीख को आप भाग्यबली रहेंगे और कुछ ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे जो परिवार तथा दफ्तर के साथियों का हित करने वाले होंगे और उनका सम्मान भी। * 12 तारीख को पारिवारिक मन-मुटाव और कलह से दूर रहें, रिश्व के लेन-देन से भी बचें।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

मकर (Capricorn) राशिफल

* 10 तारीख को दैनिक कार्यों में परिवर्तन कर लें तो अच्छा रहेगा। * 11 तारीख को परिवार के हितों में व्यस्त रहेंगे और धन का आवागमन भी अच्छा रहेगा। * आप की उदारता से 12 तारीख को नकद धन और आवश्यक वस्तुओं की सहज प्राप्ति होगी। आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे और एक के बजाय कई काम सिद्ध कर लेगें।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

कुंभ (Aquarius) राशिफल

* 10 तारीख को वैज्ञानिकों का सम्मान होगा और आपका व्यवहार नम्र तथा सराहनीय भी। * 11 तारीख को सम्मान देते हुए उच्चाधिकारी आपको दावत देंगे। * 12 तारीख को मान-सम्मान बढ़ेगा और साझेदारों से सुलह समझौता भी।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

मीन (Pisces) राशिफल

* 10 तारीख को समय अनुकुल नहीं है, क्रोध आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकता है। * 11 तारीख को आपके हाथ से ही कुछ काम बिगड़ सकते हैं। * 12 तारीख को राजकीय कार्यों में असाधारण सफलता मिलेगी। महत्वपूर्ण बैठकों में भी भाग ले सकते हैं।

Pic Credit: Pixabay

सटीक और सही खबर हर बार

राशिफल पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें